बिहार चुनाव से पहले पुलिस का छापा: होटल के कमरे से नोटों का पहाड़ बरामद

पटना
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पटना जिले के बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। दरअसल पुलिस ने होटल में छापेमारी करके लाखों रुपए की बरामदगी की है।
मिली जानकारी के अनुसार, पैसों की बरामदगी सालिमपुर थाना क्षेत्र के फोर लेन स्थित एक होटल से की गई। बताया जा रहा है कि स्थानीय अंचलाधिकारी (सीओ) और सालिमपुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने मिलकर होटल में छापा मारा। इस दौरान एक कमरे से 10 लाख 36 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं। फिलहाल पुलिस नकदी जब्त कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है। बता दें कि बिहार में चुनावों के चलते आदर्श आचार संहिता लागू है। जिस कारण भारी मात्रा में कैश को लेकर आने जाने पर प्रतिबंध है। वहीं बिहार मे 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है। ऐसे में इतनी भारी मात्रा में नकदी की बरामदगी ने सियासी माहौल में खलबली मचा दी है।



