अवैध शराब माफिया पर पुलिस का शिकंजा: 11 आरोपी रंगेहाथ गिरफ्तार

बोकारो
झारखंड में बोकारो जिले के चीरा चास थाना पुलिस में अवैध विदेशी शराब बनाने के आरोप में 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। बोकारो पुलिस ने बताया कि जिले के चिरा चास थाना क्षेत्र स्थित नन्दुआस्थान में झारखंड एटीएस, बिहार मद्य निषेध इकाई और चिरा चास थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अंतरराज्यीय अवैध शराब निर्माण गिरोह का भंडाफोड़ किया गया।
कार्रवाई गोपाल सिंह के मकान में की गई, जहां अवैध विदेशी शराब का निर्माण और पैकिंग चल रही थी। गुप्त सूचना पर दोपहर पुलिस ने घेराबंदी कर छापामारी की। मौके से 11 लोगों सौरभ कुमार सिंह, शिवजी गुप्ता, गणेश गोराई, रितेश कुमार सिंह, उत्तम गोराई, संजीव कुमार, रोहित कुमार, बजरंग स्वर्णकार, विकाश कुमार, सन्नी कुमार और चंदन कुमार सिंह को गिरफ्तार किया गया जो शराब निर्माण व पैकिंग कार्य में शामिल थे।
पूछताछ में पता चला कि इस अवैध कारोबार का मुख्य सरगना गोपाल सिंह है, जो झारखंड व बिहार में अवैध शराब की सप्लाई करता था। छापामारी में पुलिस ने कुल बाजार मूल्य करीब 17 लाख रुपए हमारे विदेशी शराब एवं अन्य सामग्री बरामद की है।



