झारखंड/बिहारराज्य

बिहार में फिर लौटे ‘नीतीशे कुमार’: रुझानों में NDA की बंपर बढ़त, जेडीयू बनी सबसे बड़ी पार्टी

पटना 
 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना शुरू हो चुकी है. शुरुआती रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है. आज तय हो जाएगा कि बिहार की गद्दी पर कौन बैठने वाला है. एनडीए और महागठबंधन दो छोर पर खड़े हैं और नीतीश-तेजस्वी में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. सूबे की 243 सीटों के लिए हुए दो चरणों में पड़े वोटों की गिनती 46 केंद्रों पर हो रही है. नीतीश कुमार ने पूरे जोश-ओ-खरोश के साथ जीत का दम भरा है, तो वहीं तेजस्वी यादव ने भी 18 नवंबर को शपथ लेने का दावा किया है.

एग्जिट पोल में महिलाओं और ओबीसी का समर्थन एनडीए को मिलने की संभावना जताई गई है. एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को महिलाओं, ओबीसी और ईबीसी वर्ग का मजबूत समर्थन मिला है. चुनाव नतीजे तय करेंगे कि सत्ता नीतीश की रहेगी या तेजस्वी बिहार के मुस्तकबिल की नई कहानी लिखेंगे. 

सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती और इसके बाद EVM की गिनती हो रही है. 243 सीटों में बहुमत के लिए 122 सीटें जरूरी हैं. वोटों की गिनती के मद्देनजर प्रशासन ने सभी जिलों में सुरक्षा के जरूरी इंतजाम किए हैं. चुनाव आयोग भी अपने स्तर पर सभी तरह की तैयारियां कर चुका है.

महुआ विधानसभा सीट पर आज मतगणना शुरू हो गई है. यह सीट बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की सबसे चर्चित सीटों में से एक मानी जा रही है. यहां मुकाबला है जनशक्ति जनता दल के अध्यक्ष और लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और राजद प्रत्याशी मुकेश रौशन और एलजेपी के संजय सिंह के बीच है.

तेज प्रताप यादव ने 2015 में यहीं से जीतकर पहली बार विधानसभा में कदम रखा था. 2020 में वे हसनपुर सीट से विधायक बने थे, लेकिन इस बार राजद से अलग होकर अपनी नई पार्टी बनाकर दोबारा महुआ से चुनाव मैदान में उतरे हैं. वहीं, मुकेश रौशन 2020 में राजद के टिकट पर महुआ से जीत चुके हैं और इस बार सीट बचाने की कोशिश में हैं. महुआ में इस बार भाई बनाम पार्टी का दिलचस्प मुकाबला है.

 शुरुआती रुझानों में सत्तारूढ़ एनडीए ने 160 सीटों पर बढ़त बनाते हुए आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. तेजस्वी यादव की आरजेडी के नेतृत्व वाला महागठबंधन 74 सीटों पर आगे चल रहा है और दूसरे पायदान पर है.

गौर करने वाली बात यह है कि प्रशांत किशोर की नई नवेली जन सुराज पार्टी (JSP) तीन सीटों पर आगे चल रही है और असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM एक सीट पर आगे चल रही है.

> 9:24 बजे तक के रुझानों के मुताबिक, बीजेपी को बहुमत मिल गई है और 138 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन 76 सीटों पर बढ़त में है.

> 9 बजे तक के रुझानों में कांग्रेस पार्टी 8 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है. वीआईपी को एक सीट मिलता नजर आ रहा है. जबकि गठबंधन की अन्य पार्टियां चार सीटों पर आगे चल रही हैं.

> बिहार चुनाव में बीजेपी और आरजेडी के बीच मुकाबला मजबूत है. 9 बजे तक के अपडेट के मुताबिक, एनडीए बीजेपी 68 सीटों पर आगे है, जबकि आरजेडी 56 सीटों पर बढ़त बनाए हुई है.

> रुझानों में एनडीए आगे: बिहार चुनाव में वोटों की गिनती शुरू होती है रुझान आने शुरू हो गए हैं. पोस्टल बैलेट में एनडीए को बढ़त मिलती दिख रही है.

> बदलाव होगा, बदलाव होगा: महागठबंधन के सीएम फेस तेजस्वी यादव ने कहा, "बदलाव होगा, बदलाव होगा. बिहार में नौकरी वाली युवाओं की सरकार आएगी."    

> लखीसराय में कड़ी टक्कर: बिहार के लखीसराय विधानसभा क्षेत्र में 6 नवंबर को मतदान हुआ, जिसमें बीजेपी नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, कांग्रेस के अमरेश कुमार और प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी (जेएसपी) के सूरज कुमार के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है.

> महुआ में तेज प्रताप यादव का त्रिकोणीय मुकाबला: लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव महुआ विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले का सामना कर रहे हैं. उनका मुकाबला मौजूदा आरजेडी विधायक मुकेश रौशन और एनडीए समर्थित लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संजय सिंह से है. महुआ में कभी आरजेडी का चेहरा रहे तेज प्रताप अपने नए बैनर जनशक्ति जनता दल के तहत जीत हासिल करते हैं या नहीं.

> मतदान के दो चरणों में, बिहार में रिकॉर्ड 66.91 फीसदी वोटिंग हुई, जो 1951 के बाद से सबसे ज्यादा है. यह उछाल उस सूबे में निर्णायक साबित हो सकता है.

पटना, गया, दरभंगा, मुजफ्फरपुर और भोजपुर जैसे जिलों की कई सीटें बेहद रोमांचक बन गई हैं जहां बढ़त 500 से 2,000 वोटों के बीच लगातार ऊपर-नीचे हो रही है. इन सीटों ने दोनों गठबंधनों की धड़कन बढ़ा दी है. तेजस्वी यादव की कोर युवा समर्थन वाली सीटों पर महागठबंधन ने शुरुआत में दम दिखाया है, जबकि एनडीए का प्रदर्शन उन सीटों पर मजबूत दिख रहा है जहां महिलाओं की भागीदारी अधिक रही थी.

लेफ्ट दलों की 20 सीटों पर भी रुझान दिलचस्प हैं. CPI(ML), CPI और CPM इन इलाकों में अच्छी चुनौती दे रहे हैं. कई सीटों पर लेफ्ट उम्मीदवार RJD, BJP और JD(U) के दिग्गजों को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. वर्ष 2020 में लेफ्ट ने 12 सीटें जीती थीं और इस बार भी शुरुआती रुझान संकेत दे रहे हैं कि उनका आधार कमजोर नहीं हुआ है.

दिघा, फुलवारी, पलिगंज, मटिहानी और कर्घहर जैसी सीटों पर भी मतगणना चल रही है. हर राउंड में बढ़त बदल रही है. कुछ सीटों पर यह मुकाबला त्रिकोणीय और चौकोर भी हो गया है जहां लोजपा (RV) और जन सुराज उम्मीदवार भी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं.

एनडीए और महागठबंधन दोनों के प्रमुख नेता अपने-अपने वॉर रूम से लगातार अपडेट ले रहे हैं. रात तक तस्वीर साफ होने की उम्मीद है, लेकिन अभी जो माहौल है उससे इतना तय है कि मुकाबला अंतिम राउंड तक खिंच सकता है.

काउंटिंग के मद्देनजर टाइट सिक्योरिटी: गया जी के एसएसपी आनंद कुमार ने बताया, "मतगणना आज सुबह 8 बजे शुरू हो रही है, सभी जरूरी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. हर स्ट्रांग रूम के चारों ओर तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था है. सभी प्रवेश द्वारों और आसपास के संवेदनशील इलाकों में पर्याप्त केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल तैनात किए गए हैं. शहर और आसपास के इलाकों में 10 मोटरसाइकिल क्यूआरटी तैनात हैं. करीब 200 जवान लगातार गश्त कर रहे हैं. हमारे जिले का कंट्रोल रूम एक्टिव है. सभी जगह स्थिति अच्छी है."

उन्होंने आगे कहा कि हम शांतिपूर्ण मतगणना के लिए तैयार हैं. आदर्श आचार संहिता लागू है, इसलिए विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है. धारा 163 बीएनएस लागू है, एक जगह पर 4 से ज्यादा लोगों का गैर-जरूरी रूप से इकट्ठा होना बैन है.

46 केंद्रों पर काउंटिंग 

बिहार चुनाव दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को हुए थे. 46 मतगणना केंद्रों पर काउंटिंग हो रही है. इस बार कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव हुआ है, जिनमें से बहुमत के लिए 122 सीटें जीतना जरूरी हैं.

VVIP सीट्स का क्या है हाल, जानने के लिए यहां क्लिक करें 

मतगणना में सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती होती है. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में पड़े वोटों को गिना जाता है. हर राउंड में 14 ईवीएम की गिनती हो रही है, जिससे पूरी प्रक्रिया व्यवस्थित और पारदर्शी तरीके से मुकम्मल की जा सके. सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं, जिससे चुनाव नतीजे शांतिपूर्ण ढंग से जारी हो सकें.

कैसा रहा इस बार का वोटिंग पैटर्न?

एग्जिट पोल रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं ने एनडीए को ज्यादा समर्थन दिया है. जाति और क्षेत्र के हिसाब से भी मतदाताओं के रुझान अलग-अलग हैं. एनडीए को एससी, ईबीसी और ओबीसी वर्गों में बढ़त मिली है, 

 दूसरे राउंड तक चौथे नंबर पर चल रहे हैं तेज प्रताप  

बिहार चुनाव की विस्तृत कवरेज के लिए यहां क्लिक करें

बिहार विधानसभा की हर सीट का हर पहलू, हर विवरण यहां पढ़ें

– दूसरे राउंड तक तेज प्रताप पांच हजार से पीछे 

– चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी के संजय सिंह आगे चल रहे हैं 

– पिछड़ गए तेज प्रताप 

– अब आगे हो गए तेज प्रताप 

– शुरुआती रुझान में अब पिछड़ गए तेज प्रताप

– पोस्टल बैलेट में तेज प्रताप को बढ़त 

– शुरुआती रुझान आने लगे  

– सबसे पहले पोस्टल से पड़े वोटों को गिना जा रहा है 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button