
चंडीगढ़
पंचकूला में सेक्टर-3 स्थित ताऊ नी देवीलाल स्टेडियम में बुधवार को जी आयोजित पासिंग आउट परेड के ही बाद प्रदेश पुलिस को 5,061 नए ग जवान मिलेंगे। गृह एवं सहकारिता ना मंत्री अमित शाह मुख्य अतिथि क के रूप में परेड की सलामी लेंगे। 5,061 जवानों में 969 (20%) ने स्नातकोत्तर, 3,324 स्नातक और से 768 जवान 12वीं/डिप्लोमा योग्यता की वाले हैं।
बड़ी संख्या में जवान हिंदी, में अंग्रेजी और पंजाबी भाषाओं में क दक्ष हैं, जिससे जन-संवाद, साइबर व अपराध, तकनीक-आधारित पुलिसिंग बई और नागरिक केंद्रित सेवाओं को व मजबूती मिलेगी। इन सभी को कर कर्मयोगी पोर्टल पर रजिस्टर किया व गया है और अलग-अलग कोर्स करने के लिए प्रेरित किया गया है। मधुबन, पीटीसी सुनारिया, आरटीसी भोंडसी, अम्बाला और नेवल प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके ये जवान 16 दिसंबर 2024 से 22 सितंबर 2025 तक चले प्रशिक्षण के बाद पास आउट होंगे।
इस बैच में महिला प्रशिक्षुओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं। जींद की निशु ने ओवरऑल टॉपर बनकर प्रथम स्थान प्राप्त किया, गुरुग्राम के मोहित ने द्वितीय, जबकि हिसार के मंजीत चहल ने तृतीय स्थान प्राप्त करने के साथ बेस्ट आउटडोर ट्रॉफी अपने नाम की। इसके अतिरिक्त अन्य राज्यों के 32 युवाओं ने भी प्रशिक्षण पूरा कर हरियाणा पुलिस में शामिल होने का गौरव प्राप्त किया है।



