राज्यहरियाणा

बिहार में एनडीए की धमाकेदार जीत: सीएम सैनी ने जलेबी बांटकर मनाया जश्न

सोनीपत 
सोनीपत के राई स्थित राजीव गांधी एजुकेशन सिटी में राज्य स्तरीय बलिदान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया और इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। इस मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मंच से दादा कुशाल सिंह के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन किया। इसके साथ बिहार चुनाव में एनडीए का प्रचंड बहुमत मिलने पर सीएम सैनी ने जलेबी बांटकर मुंह मिठा किया।  

इसके साथ सोनीपत के राई में उन्होंने धर्म और देश की रक्षा के लिए अनेकों शहीदों ने अपने बलिदान दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कुशाल सिंह की शहादत हरियाणा की पहचान बनी है। कुशाल सिंह के जीवन पर बनी फिल्म बनाने का मुख्य उद्देश्य उनके जीवन के बारे में सबको बताना है। मुगलों के राज में धर्मपरिवर्तन के खिलाफ गुरु तेग बहादुर ने हमेशा से ही लड़ाई लड़ी थी। नायब सिंह सैनी ने गुरू तेग बहादुर और बाबा कुशाल सिंह के बलिदान पर प्रकाश डाला और कहा कि जब मानवता पर संकट आएगा तब हरियाणा का जवान बलिदान देने से पीछे नहीं हटता हैं। वो बलिदान केवल धर्म नहीं बल्कि राष्ट्रीय चेतना के लिए भी था। 25 तारीख को गुरु तेग बहादुर पर कुरुक्षेत्र में एक कार्यक्रम आयोजित हो रहा है, जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिरकत करेंगे।हिंद की चादर कार्यक्रम के तहत चार यात्राएं चल रही है, जिनका समापन 25 को कुरुक्षेत्र में होगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि 1984 के दंगों में पीड़ित 121 परिवारों के एक सदस्य को मिलेगी सरकारी नौकरी देने का हमारी सरकार का निर्णय है। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि यमुनानगर में बना रहे मेडिकल कॉलेज का नाम हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी के नाम पर रखा गया हैं। दादा कुशाल सिंह दहिया जी ने जिस धर्म, निष्ठा और देशभक्ति का परिचय दिया वह हर दिल के लिए बन प्रेरणा चुका है। जीटी रोड से बड़खालसा जाने वाली रोड का नाम दादा कुशाल सिंह दहिया मार्ग किया जाएगा। बड़खालसा सामुदायिक केंद्र का नाम बदलकर अमर शहीद दादा कुशाल सिंह दहिया किया जाएगा। गांव बड़खालसा में दादा कुशाल सिंह दहिया के शहीदी स्मारक का जीर्णोधार भी किया जाएगा। गांव दिपालपुर में ग्राम पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि पर महिलाओं एवं युवाओं के लिए स्किल डेवलपमेंट पार्क भी बनाया जाएगा। 

इस पार्क के निर्माण के लिए एक करोड़ रुपये की राशि का खर्च आएगा। गांव दिपालपुर में कम्युनिटी सेंटर का भी निर्माण करवाया जाएगा, जिस पर आएगी 65 लाख रुपये की लागत आएगी। राई विधानसभा के 25 किलोमीटर के रास्तों को खेत खलिहान योजना के तहत पक्का करवाया जाएगा। पौंड अथॉरिटी द्वारा निरीक्षण के बाद तालाबों का विस्तारीकरण एवं सौंदर्यकरण करवाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने बड़खालसा में विकास कार्यों के लिए 31 लाख रुपए देने घोषणा भी की है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button