भगवान लड्डू गोपाल के नियंत्रण में चल रही लड्डू की दुकान।

वर्तमान समय में ये बात आपको सुनने में अविश्वस्नीय लग सकती है कि एक ऐसी लड्डू की दुकान है जिसमें न कोई आप से पैसे मांगेगा और न हीं आप को लड्डू ले जाने से रोकेगा। पर ये सच है मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले में एक ऐसी ही दुकान है जिसका पूरा नियंत्रण भगवान लड्डू गोपाल कर रहे है। दुकान का नाम श्री लड्डू गोपाल है। जिसके बाहर एक बोर्ड लगा हुआ है जिस पर ग्राहक के लिए जरूरी सूचना लिखी है।
जानकारी के लिए बोर्ड में लिखा गया है कि ” यह परिसर प्रभु श्री लड्डू गोपाल का है, यहां लेन देन पूर्णतया आपके और प्रभु के बीच है।
परिसर में शुद्ध घी से निर्मित लड्डू अलग अलग वजन के बॉक्स में रेट के साथ रखे है , अंदर सेल्फ सर्विस मेंशन है। राशि पात्र भी है इसके अलावा एक दूसरा बॉक्स है जिस पर खुल्ले पैसे रखे गए। साथ ही भगवान लड्डू गोपाल भी विराजमान है। ग्राहक अपनी सुविधा अनुसार लड्डू खरीद कर उसमें लिखी राशि को राशि पात्र में डाल देते है और बचे हुए पैसे दूसरे बॉक्स से ले सकते है। यदि किसी ग्राहक के पास पूरे पैसे नहीं है तो भी आप लड्डू आधे पैसे या कम पैसे डाल कर ले जा सकते है , जब अगली बार आएं तो बचे पैसे राशी पात्र में डाल सकते है। यदि आपके पास बाद में भी पैसे देने की व्यवस्था न हो तो भी आप लड्डू ले जा सकते है।





