दिल्लीराज्य

44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले का उद्घाटन आज करेंगे जितिन प्रसाद

नयी दिल्ली 
 केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग, इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री जितिन प्रसाद आज शुक्रवार को यहां के भारत मंडपम में आयोजित होने वाले 44वें भारतीय अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला का उद्घाटन करेंगे।

 19 नवंबर से आम लोगों के लिये खुलेगा। 14-18 नवंबर तक मेले में प्रवेश टिकट महंगे होंगे। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के सारथी मोबाइल ऐप से ऑनलाइन टिकट खरीदे जा सकते हैं। मेट्रो के 55 स्टेशनों पर ऑफलाइन टिकट बिक्री की व्यवस्था की गयी है पर भारत मंडपम के किसी भी गेट पर टिकट नहीं बेचे जाएंगे।

पहले पांच दिन मेले में प्रवेश के लिए वयस्कों के लिए टिकट की दर 150 रुपये और बच्चों के लिए 60 रुपये रखी गयी है। 19 नवंबर से 27 नवंबर तक वयस्कों के लिए टिकट 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये का होगा। वरिष्ठ नागरिक और दिव्यांगजन के लिए टिकट की आवश्यकता नहीं है। ऐसे लोग वैध पहचान पत्र के साथ मुफ्त प्रवेश कर सकते हैं।
मेले की आयोजनकार्ता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एजेंसी भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आईटीपीओ) ने बताया कि 14 से 27 नवंबर तक चलने वाले इस बार मेले का प्रधान संदेश है- " एक भारत, श्रेष्ठ भारत" । इसमें 31 राज्य व केंद्र शासित प्रदेश, सरकार के 55 मंत्रालय और विभाग तथा 12 देशों के कारोबारी और कंपनियां हिस्सा ले रहे हैं।

आईटीपीओ के अधिकारियों के अनुसार सेना पवेलियन मेले का एक मुख्य आकर्षण होगा होगा। देश में वायु यातायात के तीव्र विस्तार के बीच भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण भी इस बार एक मंडप लगा रहा है ।
कारोबारियों के लिए मेला प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम साढ़े सात बजे तक खुला रहेगा। आम दर्शक शाम साढ़े पांच बजे तक ही प्रवेश कर सकेंगे। लाल किला के पास हाल ही में हुए कार विस्फोट के मद्देनजर इस बार व्यापार मेले को लेकर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गयी है। भारत मंडपम के पूरे परिसर में अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे और मेटल डिटेक्टर गए हैं। साथ ही इस बार ज्यादा संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किये जाएंगे।
मेले में इस बार आधुनिक तकनीक, पर्यावरण संरक्षण, नवाचार और स्थानीय उत्पादों के प्रमोशन पर खास जोर रहेगा। अधिकारियों ने बताया कि यह मेला देश की आर्थिक, सांस्कृतिक और तकनीकी विविधता को एक मंच पर प्रदर्शित करेगा।

इस बार दर्शन भैरों रोड स्थित द्वार संख्या और चार, तथा मधुरा रोड स्थित द्वार संख्या -छह और 10 से व्यापार मेला में प्रवेश कर सकेंगे। वहीं, व्हीलचेयर उपयोग करने वाले आगंतुकों के लिए द्वार संख्या चार और 10 से प्रवेश दिया जाएगा। मालवाहक वाहन भैरों रोड की ओर वाले द्वार संख्या एक, 5ए और 5 बी से प्रवेश कर सकेंगे। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button