मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश के जबलपुर से राज्यसभा सांसद सुमित्रा वाल्मीकि के साथ मुख्यमंत्री और जेपी नड्डा की उपस्थिति में हो रही बीजेपी बैठक में अभद्रता।

मध्यप्रदेश के जबलपुर में राज्यसभा सदस्य सुमित्रा वाल्मीकि को बैठक में अन्दर नहीं जाने दिया गया। सांसद ने सुरक्षा कर्मियों पर आरोप लगाए है कि उनके साथ अभद्रता की गई ,उनके साथ धक्का मुक्की हुई जिसमें उनका चश्मा भी टूट गया।
बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और मुख्यमंत्री मोहन यादव इस बैठक में मौजूद हैं। उनके अलावा सरकार के मंत्री और विधायक भी इस बैठक में शामिल है।
सांसद भी विशिष्ट अतिथि में आते है , परन्तु उन्हें इस बैठक में न जाने देने पर यह जांच का विषय है कि बैठक के लिए उनका नाम नहीं दिया गया या सुरक्षा कर्मियों ने इसका पालन नहीं कर उनके साथ अभद्रता की।



