
खन्ना
सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज की एक बस के भीषण हादसे का शिकार हो जाने की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि बस में बैठी ज्यादातर सवारियों में छात्र शामिल थे। इस हादसे में करीब एक दर्जन सवारियां घायल बताई जा रही हैं।
यह हादसा खन्ना में नेशनल हाईवे पर मैकडॉनल्ड्स के पास हुआ। सवारियों से भरी पंजाब रोडवेज की बस एक ट्रॉली से टकरा गई। इस हादसे में 10 से ज्यादा सवारियां घायल हुई हैं, जिन्हें तुरंत खन्ना के सिविल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह बस लुधियाना से पटियाला जा रही थी और उसमें ज्यादातर छात्र सवार थे। दूसरी तरफ से आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रॉला डिवाइडर पार कर बस से टकरा गया।
हादसे की सूचना मिलते ही थाना सिटी 2 की पुलिस, सड़क सुरक्षा फोर्स और 108 एम्बुलेंस के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। वहीं हादसे के कारण नेशनल हाईवे पर लंबा जाम लग गया। ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंच गई है और यातायात सुचारू कर रही है।



