राज्यहरियाणा

हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट हुआ जारी, देखे टॉपर लिस्ट, डाउनलोड मार्कशीट

नई दिल्ली
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी ने बीएसईएच एचबीएसई 10वीं रिजल्ट 2025 जारी कर दिया है। हरियाणा बोर्ड 10वीं रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in पर जाकर चेक किया जा सकता है। इसके अलावा डिजिलॉकर पोर्टल www.digilocker.gov.in या डिजिलॉकर ऐप से भी एचबीएसई 10वीं रिजल्ट (Haryana Board BSEH 10th Result 2025) चेक कर सकते हैं। इस वर्ष 92.49 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं। लड़के 91.07 फीसदी और लड़कियां 94.06 फीसदी पास हुईं। रैंक 1 पर हिसार का रोहित, अंबाला की माही और झज्जर की रोमा व तान्या शामिल हैं। इन सभी को 500 में से 497 नंबर मिले हैं। बारहवीं की तरह 10वीं के परीक्षा परिणाम में नूंह जिला एक बार फिर सबसे निचले पायदान पर रहा है, जबकि रेवाड़ी, चरखी दादरी और महेन्द्रगढ़ के छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर शीर्ष तीन स्थानों पर जगह बनाई है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. (डॉ.) पवन कुमार, उपाध्यक्ष श्री सतीश कुमार और सचिव डॉ. मुनीश नागपाल ने संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस कर परीक्षा परिणाम की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नियमित परीक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम 92.49 फीसदी रहा, जबकि स्वयंपाठी छात्रों का परिणाम 73.08 फीसदी रहा। वहीं, मुक्त विद्यालय (फ्रैश) कैटेगरी का परिणाम केवल 15.79 प्रतिशत रहा, जबकि रि-अपीयर कैटेगरी में 70.23 प्रतिशत छात्र सफल हुए।

बोर्ड अध्यक्ष ने बताया कि इस बार कुल 271499 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी, जिनमें से 251110 छात्र उत्तीर्ण हुए। 5737 छात्रों का परिणाम एसेंशियल रिपीट (ई आर) की श्रेणी में आया है। छात्राओं का प्रदर्शन छात्रों की तुलना में बेहतर रहा। परीक्षा परिणाम में 94.06 प्रतिशत छात्राएं सफल हुईं, जबकि छात्रों की पास प्रतिशतता 91.07 रही। राजकीय स्कूलों का पास प्रतिशत 89.30 रहा, जबकि निजी स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा और वहां से 96.28 प्रतिशत छात्र पास हुए। ग्रामीण छात्रों की पास प्रतिशतता 92.35 और शहरी छात्रों की 92.83 रही। परीक्षा परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.bseh.org.in पर उपलब्ध है। स्कूल संस्थान अपनी यूजर आईडी व पासवर्ड से लॉग इन कर परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।

5737 परीक्षार्थियों का परिणाम एसेंशियल रिपीट
हरियाणा बोर्ड अध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि सेकेंडरी की रेगुलर परीक्षा में कुल 2,71,499 परीक्षार्थी बैठे थे, जिनमें से 2,51,110 पास और 5737 परीक्षार्थियों का परिणाम एसेंशियल रिपीट (ER) रहा। यानी ऐसे परीक्षार्थियों को परीक्षा में फिर से बैठना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button