
अंबाला
अंबाला कैंट नागरिक अस्पताल में भ्रूण लिंग जांच का भंडाफोड़ हुआ है। कुरुक्षेत्र की टीम ने दबिश देकर कैंट अस्पताल में दो दलालों को सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया। कुरुक्षेत्र की टीम को सपोट करने के लिए अंबाला की टीम के भी तीन अधिकारी मौके पर अंबाला कैंट नागरिक हस्पताल पहुंचे। इस मौके पर जिन दो दलालों ने गर्भवती महिला से लिंग जांच के लिए पैसे लिए थे उनको मौके पर पकड़ा और आगे को जांच जारी है।
लिंग जांच करना कानूनी अपराध है और इसके लिए सरकार सख्त कदम भी उठा रही है लेकिन बावजूद उसके कुछ दलाल पैसों के चक्कर में लिंग जांच का काम करते है। ताजा मामला अंबाला कैंट के नागरिक हस्पताल से सामने आया जहां पर लिंग जांच का गोरख धंधा चल रहा है।
अंबाला के नोडल अधिकारी विक्रम भंडारी ने ज्यादा जानकारी देते हुए कहा कि हमे सुबह सूचना मिली थी कि कुरुक्षेत्र की टीम किसी डिकोय गर्भवती महिला को जिसको की किसी एजेंट ने लिंग जांच के लिए अंबाला बुलाया था उनको फॉलो करते करते सिविल अस्पताल पहुंचे। उन्होंने कहा कि सूचना मिलते ही कुरुक्षेत्र की टीम को सपोट करने के लिए अंबाला जिले की टीम जिसने तीन अधिकारी मौजूद थे, वो मौके पर पहुंचे और मौके से दो दलाल जिन्होंने ने गर्भवती महिला से लिंग जांच के लिए पैसे लिए थे। उनको मौके से पकड़ा है और उनसे रिकवरी हुई है और आगे की जांच जारी है।