हीरे-ज्वेलरी और सोलर पैनल, कारोबारी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम को किया मोटा इनाम

नई दिल्ली
सूरत के उद्योगपति और राज्यसभा सांसद गोविंद ढोलकिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व कप जीतने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए अपनी तिजोरी खोल दी है. श्री रामकृष्ण एक्सपोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और अध्यक्ष गोविंद ढोलकिया ने हीरे के आभूषण और सौर पैनल इनाम में देने की घोषणा की है.
रविवार को फाइनल मैच से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला को एक पत्र लिखा, जिसमें उन्होंने चैंपियन भारतीय टीम की हर सदस्य को ‘उनकी प्रतिभा और दृढ़ता के लिए सम्मान स्वरूप हैंडमेड नेचुरल हीरे के गहने गिफ्ट करने की इच्छा व्यक्त की.
घर पर सोलर पैनल लगाने की इच्छा
अपने परोपकारी कार्यों और समाजसेवा के लिए मशहूर गोविंद ढोलकिया ने भारतीय क्रिकेटर्स के घरों की छत पर सोलर पैनल लगाने की इच्छा भी जाहिर की है. चिट्ठी में गोविंद ढोलकिया ने लिखा, ‘जैसे वे हमारे देश में रोशनी लाती हैं, उसी तरह उनका जीवन भी हमेशा स्थायी रूप से चमकती रहे.’
51 करोड़ रुपये की प्राइज मनी BCCI ने दी
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में दक्षिण अफ्रीका पर 52 रन की जीत के साथ अपना पहला विश्व कप जीता. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव देवजीत सैकिया ने सोमवार को घोषणा की कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम को एकदिवसीय विश्व कप जीतने पर 51 करोड़ रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा.
BCCI ने 51 तो ICC से मिले 39.55 करोड़
सैकिया ने सोमवार को बताया, ‘बीसीसीआई विश्व कप जीतने पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मान के तौर पर 51 करोड़ रुपये का नकद पुरस्कार देगा. इसमें सभी खिलाड़ी, सहयोगी स्टाफ और राष्ट्रीय चयन समिति के सदस्य शामिल हैं. आईसीसी से भारतीय टीम को 39.55 करोड़ रुपये मिलेंगे.



