झारखंड/बिहारराज्य
गिरिडीह में पेड़ से लटका मिला प्रेमी युगल का शव, जांच में जुटी पुलिस

गिरिडीह
झारखंड में गिरिडीह जिले के हरलाडीह पुलिस आउट पोस्ट क्षेत्र से पुलिस ने पेड़ से लटका प्रेमी युगल का शव बरामद किया है। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को यहां बताया कि कुलखी गांव से गुरुवार की देर रात एक प्रेमी युगल का शव पेड़ से लटका हुआ बरामद किया गया है।
मृतकों की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के पंचरुखी निवासी इमामुल हंसदा और कुलखी गांव निवासी रानी कुमारी के रूप में की गयी है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमाटर्म के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। हरलाडीह ओपी प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह प्रेम-प्रसंग से जुड़ा मामला प्रतीत हो रहा है।
पुलिस सभी संभावित पहलुओं की गहन जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के नतीजों से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि यह हत्या है या आत्महत्या का मामला है।