राजस्थानराज्य

श्री सांवलिया सेठ मंदिर में भंडार की गणना पूरी, 29 करोड़ रुपये और सोने-चांदी का चढ़ावा आया

चित्तौड़गढ़

वैश्विक आस्था का केंद्र माने जाने वाले चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलियाजी मंदिर में हाल ही में खोले गए भंडार की गणना छह चरणों में पूरी की गई। भंडार एवं भेंट कक्ष को मिलाकर कुल 29 करोड़ रुपये से अधिक की चढ़ावा राशि प्राप्त हुई है, साथ ही सोने-चांदी के बहुमूल्य आभूषण भी निकले हैं।  

गुरुवार को अंतिम गणना के दौरान नायब तहसीलदार व मंदिर मंडल के प्रशासनिक अधिकारी प्रथम शिवशंकर पारीक, लेखाधिकारी राजेंद्र सिंह, व्यवस्था व प्रोटोकॉल प्रभारी राजेंद्र शर्मा, संपदा व गौशाला प्रभारी भैरूगिरी गोस्वामी, सुरक्षा प्रभारी गुलाब सिंह, संस्थापन प्रभारी लेहरीलाल गाडरी औरे क्षेत्रीय बैंकों के कर्मचारी उपस्थित रहे।

भंडार गणना का विवरण  
    प्रथम चरण (चतुर्दशी): 10 करोड़ 25 लाख
    द्वितीय चरण: 1 करोड़ 80 लाख
    तृतीय चरण: 4 करोड़ 55 लाख
    चतुर्थ चरण: 5 करोड़ 16 लाख
    पंचम चरण (बुधवार): 1 करोड़ 71 हजार 100
    षष्ठम चरण (गुरुवार): 16 लाख 90 हजार 513
    छहों चरणों की कुल राशि 22 करोड़ 93 लाख 61 हजार 613 रही।

आभूषण की गणना वजन में
    सोना: 851 ग्राम 900 मिलीग्राम
    चांदी: 73 किलो 519 ग्राम

भेंट कक्ष कार्यालय में प्राप्त राशि
    नकद और मनीऑर्डर: 6 करोड़ 28 लाख 98 हजार 917
    सोना: 142 ग्राम 200 मिलीग्राम
    चांदी: 68 किलो 695 ग्राम 500 मिलीग्राम

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button