मध्य प्रदेश

एसआई और सूबेदार के 2000 से ज्यादा पदों पर बंपर भर्ती, 30 अक्टूबर तक भरें फॉर्म

भोपाल
मध्य प्रदेश पुलिस विभाग में सब-इंस्पेक्टर (SI) और सूबेदार के पदों पर भर्ती प्रक्रिया जारी है। इस भर्ती ते तहत सब इंस्पेक्टर और सूबेदार के कुल 500 पदों को भरा जाएगा, जिनमें सब इंस्पेक्टर के 472 पद और सूबेदार के 28 पद शामिल हैं।

विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर 2025 तय की गई है। ऐसे अभ्यर्थी जो पात्रता मानदंड पूरे करते हैं और अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे esb.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन लिंक बंद कर दिया जाएगा।
 
करेक्शन विंडो 3 नवंबर तक खुली
आवेदन प्रक्रिया के दौरान जिन अभ्यर्थियों से किसी प्रकार की त्रुटि हो गई है, वे उसे सुधारने का मौका पा सकते हैं। इसके लिए करेक्शन विंडो 3 नवंबर 2025 तक सक्रिय रहेगी। उम्मीदवार लॉग इन कर अपने आवेदन पत्र में आवश्यक संशोधन कर सकते हैं।

पात्रता मानदंड
इन पदों पर आवेदन के लिए अभ्यर्थी का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 12वीं कक्षा उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, उम्मीदवारों के पास निम्न में से किसी एक योग्यता का प्रमाण पत्र होना चाहिए-

उम्मीदवारों की आयु सामान्य श्रेणी में अधिकतम 33 वर्ष तथा आरक्षित वर्ग के लिए अधिकतम 38 वर्ष तक निर्धारित की गई है। आयु की गणना 17 अक्टूबर 2025 को आधार मानकर की जाएगी। आरक्षित वर्ग को नियम अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।

आवेदन प्रक्रिया
1. सबसे पहले उम्मीदवार esb.mp.gov.in वेबसाइट पर जाएं।
2. होमपेज पर “Online Form – Subedar (Stenographer) & Asst. Sub-Inspector Recruitment Test For Police H.Q., Home (Police) – 2025” लिंक पर क्लिक करें।
3. आवश्यक विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
4. लॉग इन करके शेष विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
5. निर्धारित आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सबमिट करें।

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग एवं अन्य राज्यों के उम्मीदवार: ₹560
ओबीसी, एससी, एसटी वर्ग: ₹310
इसके अलावा, सभी आवेदकों को ₹60 पोर्टल शुल्क अलग से देना होगा।
जो उम्मीदवार पुलिस विभाग में करियर बनाने का सपना देखते हैं, उनके लिए यह सुनहरा अवसर है। इसलिए समय रहते आवेदन करें और अंतिम तिथि का इंतजार न करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button