
यमुनानगर
ऐतिहासिक मेला कपाल मोचन में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंच चुके हैं। मेला क्षेत्र को चार सेक्टर में बांटा गया है। प्रत्येक सेक्टर में डीएसपी रैंक के अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई है। पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल स्वयं इस सारे मेला क्षेत्र की मॉनीटरिंग कर रहे हैं। मेला क्षेत्र में जहां सीसीटीवी लगाए गए हैं। वहीं ड्रोन कैमरा से भी असामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 2500 के लगभग पुलिस कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
मेले में आने वाले श्रद्धालुओं का मानना है कि यहां आने से तीनों सरोवर में स्नान करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। सभी तरह के ऋण उतर जाते हैं, इसीलिए वह यहां पिछले कई वर्षों से आ रहे हैं। मेले में सुरक्षा की दृष्टि से चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात है। इसके अलावा तीनों सरोवर में बोट एवं गोताखोर लगाए गए हैं, ताकि किसी अनहोनी के समय वह लोगों को बचा सके। गोताखोर का कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से वह ड्यूटी पर तैनात हैं।



