मनोरंजन

मृदुल तिवारी का खुलासा: बेघर होने पर गौरव खन्ना ने दिया था खास तोहफ़ा

मुंबई

'बिग बॉस 19' से जब मृदुल तिवारी को मिड वीक एविक्शन में बेघर किया गया, तो 'बड़े भैया' गौरव खन्ना रो पड़े थे। पूरा घर मृदुल के लिए रोया, पर गौरव का दिल बुरी तरह टूट गया था। वह और मृदुल तिवारी काफी देर तक एक-दूसरे को कसकर गले लगाए रहे। जब मृदुल घर से जा रहे थे, तो गौरव खन्ना ने उन्हें एक चीज दी थी। बहुत से दर्शकों को लगा कि वह रिंग थी, पर अब मृदुल ने खुद खुलासा किया है कि वो क्या चीज थी।

मृदुल तिवारी ने 'इंस्टेंट बॉलीवुड' से बातचीत में बताया कि गौरव भाई ने उन्हें जो चीज दी, उसे उन्होंने उनके नाम से पैक करके रख दिया है। वह उनके लिए गौरव की निशानी रहेगी। साथ ही यह भी बताया कि जब गौरव खन्ना ने कैप्टन बनने के बाद उनका नाम लिया, तो कैसा लगा।

गौरव खन्ना ने क्या दी थी वो खास चीज, मृदुल तिवारी ने बताया
मृदुल तिवारी ने गौरव द्वारा दी गई खास चीज के बारे में पूछे जाने पर कहा, 'बहुत लोगों ने मुझसे पूछा कि क्या चीज है वो। रिंग नहीं थी वो। गौरव भाई इलायची खाते रहते हैं हमेशा। उनकी जेब में पड़ी थी, तो कहते कि अभी और तो कुछ है नहीं मेरे पास देने के लिए, तो ये इलायची ले जा। वो इलायची मैंने अब भी संभाल कर रखी है। और पैक कर दिया है कि गौरव भाई की निशानी बिग बॉस की रहेगी मेरे पास।'

गौरव ने कैप्टन बनने पर लिया मृदुल का नाम तो कैसा लगा? यह बोले
हाल ही के एपिसोड में जब गौरव खन्ना घर के कैप्टन बने तो उन्होंने माइक पर बोला था- मृदुल मैं कैप्टन बन गया। उस पल ने फैंस को भावुक कर दिया था। उसे देख कैसा लगा? मृदुल तिवारी बोले, 'अच्छा लग रहा था और वो मुझे प्यार तो करता है इतना। गौरव भाई बहुत इमोशनल है। मैं घर में सिर्फ गौरव भाई को ही मिस कर रहा हूं।' साथ ही मृदुल ने कहा कि उन्हें शो से बाहर आकर अच्छा तो नहीं लग रहा है, पर अब आ गए हैं तो अपने लोगों से मिलकर खुश हैं। ये भी कहा कि वह सबसे ज्यादा गौरव भाई को मिस कर रहे हैं।

मृदुल तिवारी के एविक्शन से गुस्से में यूजर्स और फैंस
मालूम हो कि मृदुल तिवारी के एविक्शन से यूजर्स बहुत गुस्से में हैं और उन्होंने मेकर्स पर गुस्सा निकाला था। अभिषेक बजाज और बसीर अली के साथ-साथ अब मृदुल के अनफेयर एविक्शन से उनका गुस्सा फूट पड़ा। खुद मृदुल को भी अपने एविक्शन से झटका लगा और बाहर आने के बाद एक इंटरव्यू में बताया कि मेकर्स ने कैसे उनको बाहर निकालने की बिसात बिछाई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button