
नई दिल्ली
दिल्ली में लोगों तक पुलिस सहायता को और तेज़ी तथा प्रभावी तरीके से पहुंचाने के उद्देश्य से दिल्ली पुलिस आयुक्त सतीश गोल्चा ने 55 नई PCR मोबाइल वैन और 156 रिफर्बिश्ड ओम्नी मोटरसाइकिलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। नई PCR वैन और मोटरसाइकिलों के शामिल होने से राजधानी में आपात स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया क्षमता और गश्त व्यवस्था और मजबूत होने की उम्मीद है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, इन वाहनों के माध्यम से भीड़भाड़ वाले इलाकों, संकरी गलियों और ट्रैफिक प्रभावित क्षेत्रों में भी पुलिस जल्द पहुंच सकेगी, जिससे अपराध नियंत्रण और आम जनता की सुरक्षा व्यवस्था में और सुधार होगा।
इस मौके पर डीसीपी पीसीआर पवन कुमार ने बताया कि नए वाहनों के शामिल होने से PCR यूनिट की कुल क्षमता 802 से बढ़कर 857 हो गई है। उन्होंने कहा कि नई PCR वैन को द्वारका, आउटर नॉर्थ, साउथ, साउथ-वेस्ट, रोहिणी, आउटर और साउथ-ईस्ट जिलों में तैनात किया जाएगा, जिससे इन इलाकों में रहने वाले लोगों को आपात स्थिति में तेज़ और समय पर पुलिस सहायता मिल सके।
अधिकारियों ने बताया कि ये विशेष रूप से तैयार की गई मोटरसाइकिलें भीड़भाड़ वाले इलाकों और संकरी गलियों में तेजी से पहुंचने के उद्देश्य से तैयार की गई हैं। संकरी सड़कों पर बड़े वाहनों की सीमित पहुंच को देखते हुए, ये बाइकें स्ट्रीट लेवल अपराधों पर त्वरित प्रतिक्रिया, फास्ट इंटरवेंशन और संवेदनशील स्थानों पर तुरंत कार्रवाई में अहम भूमिका निभाएंगी।
दिल्ली पुलिस के अनुसार, नई वैन और बाइकें मिलने से फोर्स की मोबिलिटी और गश्त क्षमता में तेज़ बढ़ोतरी होगी। इससे न केवल क्षेत्रों में पुलिस की उपस्थिति मजबूत होगी, बल्कि अपराध पर समय रहते नियंत्रण भी अधिक प्रभावी तरीके से लगाया जा सकेगा।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, यह आधुनिकता और कुशलता की दिशा में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम है। PCR टीमें हर वक्त मैदान में सक्रिय रहती हैं और राजधानी में कानून व्यवस्था बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभाती हैं। अधिकारियों का कहना है कि नई वैन और तेज़-चलन वाली बाइकें पुलिस की त्वरित प्रतिक्रिया और गश्त क्षमता को कई गुना बढ़ा देंगी।



