विधायक पत्नी के क्षेत्र में CM सुक्खू की मेहरबानी, अब तक दी गई प्रमुख सौगातें

शिमला
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर भी विधायक हैं. ऐसे में सीएम सुक्खू की अपनी पत्नी कमलेश ठाकुर के विधानसभा क्षेत्र पर खास मेहरबानी रहती है. ताजा मामले में अब देहरा में आरटीओ दफ्तर खोलने की नोटिफिकेशन जारी की गई है.
दरअसल. इस रिजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के तहत, ज्वाली, ज्वालामुखी, इंदौरा और फतेहपुर को शामिल किया गया है. पत्नी के विधानसभा क्षेत्र के लिए नई दफ्तर खोलने की घोषणा करना नई बात नहीं है. सीएम सुक्खू ने इससे पहले भी कई ऐलान देहरा के लिए किए है.
जानकारी के अनुसार, सुक्खू सरकार में सबसे पहले यहां पर एसपी दफ्तर खोला था और देहरा को 14वां पुलिस जिला बनाया गया. पांच नवंबर 2024 में यह दफ्तर शुरू हुआ था. वहीं, लोक निर्माण विभाग (PWD) का सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर कार्यालय भी खोला गया है. इसके, अलावा, हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड (HPSEB) का सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर दफ्तर, जल शक्ति विभाग का सुपरिंटेंडिंग इंजीनियर, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (BMO) दफ्तर भी देहरा को सीएम सुक्खू की पत्नी के विधायक बनने के बाद दिया गया.
जून में देहरा आए थे सीएम
हाल ही में जून महीने में सीएम सुक्खू ने देहरा का दौरा किया था और हरिपुर तहसील के बनखंडी में दुर्गेश अरण्य वन्य प्राणी उद्यान में 47.62 करोड़ रुपये की लागत से अस्पताल प्रशासन, डायगनोस्टिक ब्लॉक, केन्द्रीकृत रसोईघर व क्वारंटीन केंद्र और 16.25 करोड़ रुपये की लागत से उठाऊ पेयजल योजना की आधारशिला रखी. गौरतलब है कि देहरा में अकेले टूरिज्म सेक्टर पर 100 करोड़ रुपये खर्च करने का प्लान सरकार का है.
देहरा पर मेहरबानी क्यों
गौरतलब है कि देहरा में 2024 में उपचुनाव हुए थे तो इसमें सीएम की पत्नी कमलेश ठाकुर की जीत हुई थी. वहीं, देहरा सीएम सुक्खू का ससुराल भी है. पत्नी के मायके देहरा के लिए सीएम सुक्खू अक्सर घोषणाएं करते रहते हैं.
पत्नी के बहाने सीएम को घेरती रहती है भाजपा
बुधवार को भारतीय जनता पार्टी ने बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार को घेरा और साथ ही कहा कि सरकार नई जॉब ट्रेनी पॉलिसी को रद्द करे. भाजपा विधायक सतपाल सत्ती ने तंज कसते हुए कहा महिलाओं को पेंशन का वादा पूरा न करने पर माफी सीएम को माफी मांगनी चाहिए. सत्ती ने कहा कि आपने भाभी जी को तो पेंशन लगा दी, क्या सभी महिलाओं को पेंशन देंगे. इस पर सीएम ने कहा कि पेंशन नहीं अभी सैलरी लगी है और वो भी भाजपा की वजह से लगी है.