राज्यहरियाणा

भारत जासूसी केस: आरोपी ज्योति मल्होत्रा की आज हिसार कोर्ट में पेशी

हिसार

पाकिस्तान के लिए जासूसी के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के वकील एडवोकेट कुमार मुकेश ने बताया अभी तक ज्योति मल्होत्रा को चार्जशीट की प्रति नहीं सौंपी गई है। सोमवार को ज्योति को अदालत में बुलाकर यह चार्जशीट की प्रति सौंपे जाने की उम्मीद है। गुरुवार 14 अगस्त को एसआईटी ने चार्जशीट दाखिल की थी। एडवोकेट कुमार मुकेश ने बताया कि पुलिस की एसआईटी ने जांच पूरी करने के बाद चार्जशीट दाखिल की है। इस मामले में सोमवार 18 अगस्त को इस केस की सुनवाई होनी है। फिलहाल यह मामला जेएमआईसी कोर्ट में चल रहा था।अब इस मामले को सेशन कोर्ट में भेजा जाएगा।

हम सभी चार्जशीट को पढ़ने के बाद अपना जबाव दावा पेश करेंगे। 16 मई 2025 को ज्योति को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में एसपी शशांक कुमार सावन ने एसआईटी का गठन किया था। डीएसपी सुनील कुमार के नेतृत्व में बनी एसआईटी में इंस्पेक्टर निर्मला, साइबर सेल इंचार्ज अमित, स्पेशल स्टाफ से एसआई सतपाल शामिल रहे। एसआईटी ने तीन महीने तक जांच के बाद चार्जशीट तैयार कर कोर्ट में दाखिल की है।

 पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में गिरफ्तार यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई है। एसआईटी ने स्पेशल कोर्ट में ज्योति मल्होत्रा कि खिलाफ यह चार्जशीट दाखिल की है। 2500 पन्नों की चार्जशीट में एसआईटी ने ज्योति मल्होत्रा पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। करीब 2500 पेज की चार्जशीट जमा कराई गई है। ये चार्जशीट 14 अगस्त को एसआईटी ने दी है। ज्योति मल्होत्रा अभी जेल में बंद हैं। बीते दिनों हाई कोर्ट ने उसकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी।

पुलिस का दावा है कि 3 महीने की कड़ी मेहनत और कई सबूत जुटाकर यह रिपोर्ट तैयार की है। इस मामले में ज्योति नल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि पुलिस ने आखिरी दिन चार्जशीट दाखिल कर दी है।

क्या बोले ज्योति के वकील
ज्योति के वकील ने बताया कि अब 18 अगस्त को पुलिस के चालान की कॉपी देखी जाएगी कि किन धाराओं में उन्हें चार्जशीट किया गया है। यू ट्यूबर ज्योति को पाकिस्तान की बिना वजह यात्रा करने, पाकिस्तानी अधिकारियों से सबंध रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।
SIT की चार्जशीट में क्या-क्या
एसआईटी ने चार्जशीट में ज्योति मल्होत्रा के मोबाइल और लैपटॉप से मिले डेटा, उसकी कॉल रिकॉर्डिंग और पाकिस्तान की यात्रा को मुख्य आधार बनाया है। चार्जशीट में एसआईटी ने कहा कि ज्योति मल्होत्रा लंबे समय से पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रही थी। यह भी दावा किया है कि वह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों के लगातार संपर्क में थी।

मोबाइल और लैपटॉप से मिले सबूत
एसआईटी ने ज्योति मल्होत्र की कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर कहा है कि उसकी पाकिस्तान में घंटों बात होती थी। वह खुफिया एजेंसियों के कहने पर काम करती थी। जांच के दौरान जब उसका मोबाइल खंगाला गया तो उसमें पाकिस्तान उच्चायोग में तैनात एहसान-उर-रहीम उर्फ दानिश अली का नंबर उसने दूसरे के नाम से सेव कर रखा था। इतना ही नहीं दोनों के बीच लंबी बातचीत के रिकॉर्ड भी मिले हैं। इसके अलावा उसके मोबाइल से सबूत मिले हैं कि वह शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों जैसे संदिग्धों के साथ घंटों बातचीत करती थी।

कब और किन धाराओं में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा
ज्योति मल्होत्रा को हरियाणा पुलिस ने 16 मई को अचानक गिरफ्तार किया। उसकी गिरफ्तारी के बाद तब सनसनी फैल गई, जब पुलिस ने उसके ऊपर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप लगाया। ज्योति मल्होत्रा पर बीएनएस की धारा 152, आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम 1923 की धारा 3, 4 और 5 लगाई गई हैं।

हाल ही में 4 अगस्त को ज्योति की हिसार कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेशी हुई। यह छठवीं बार था जब उसकी पेशी हुई। कोर्ट ने ज्योति की न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया। उसकी अगली पेशी 18 अगस्त को है।

जांच से जुड़े पुलिस सूत्रों से कई अहम खबरें सामने आई हैं। हालांकि चार्जशीट की कॉपी अभी किसी को नहीं मिली है, इस वजह से औपचारिक तौर पर पुलिस के दावों की पुष्टि नहीं हो सकी है।

यह भी दावा किया गया है कि ज्योति लगातार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI के अधिकारियों और एजेंटों के संपर्क में थी। ज्योति ने भारत में संवेदनशील जगहों के न केवल वीडियो बनाए बल्कि उनको पाकिस्तानी एजेंटों को शेयर भी किया।

ज्योति ने कश्मीर में डैम के वीडियो शूट किए थे। यह डैम भारत के लिहाज से बेहद संवेदनशील माने जाते हैं। हालांकि ज्योति ने कौन से डैम के वीडियो बनाए, अभी इसके बारे में कुछ नहीं बताया है।

पुलिस ने दावा किया है कि ज्योति के वीडियो से पाकिस्तानी एजेंट्स ने कश्मीर में बन रहे डैम की लोकेशन हासिल की थी। ज्योति कश्मीर में ज्यादा से ज्यादा जगहों पर ट्रैवल करती थी। पुलिस का दावा है कि यह टूर वह ISI एजेंटों के कहने पर करती थी।

इस बीच, ज्योति के वकील कुमार मुकेश ने कहा कि चार्जशीट गुरुवार दोपहर दाखिल की गई थी। ज्योति सोमवार को अदालत में पेश होगी, जहां उसे रिपोर्ट की एक कॉपी सौंपी जा सकती है।

पुलिस सोर्सेज से चार्जशीट को लेकर ये अहम खुलासे हुए…

    ज्योति ने गिरफ्तारी से पहले ही कुछ डेटा डिलीट किया: चार्जशीट को लेकर जांच का हिस्सा रहे एक अधिकारी ने बताया कि ज्योति काफी शातिर है और वह सवालों के सीधे जवाब नहीं देती। यहां तक कि गिरफ्तारी का उसे पहले ही आभास हो गया था, इसलिए उसने कुछ डेटा डिलीट कर दिया था।
    गिरफ्तारी की सूचना मिली थी, भागने से पहले पकड़ी गई:

गिरफ्तार होने की सूचना उसको पाकिस्तानी एजेंटों ने ही पहुंचाई। लेकिन, ज्योति के भागने से पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने उसे पकड़ लिया। ज्योति ने जो डेटा डिलीट किया उसमें से कुछ रिकवर कर लिया गया है, लेकिन कुछ रिकवर होना बाकी है। ज्योति ने डिलीट डेटा के बारे में पूछताछ में कुछ नहीं बताया।

    राजस्थान में आर्मी कैंप के वीडियो भी पहुंचाए:

ज्योति ने न केवल कश्मीर डैम के वीडियो बनाए बल्कि राजस्थान के बॉर्डर एरिया में जाकर सैन्य शिविरों के भी वीडियो पाकिस्तानी एजेंटों तक पहुंचाए। वह लगातार पाकिस्तानी एजेंटों से बातचीत करती थी।
    इंडियन ट्रैवल एडवाइजरी का उल्लंघन किया:

पुलिस का दावा है कि ज्योति को पाकिस्तान यात्रा से पहले ही ट्रैवल एडवाइजरी बता दी गई थी। इसके बावजूद ज्योति ने उसका उल्लंघन किया। पाकिस्तानी एजेंटों से नंबर शेयर किए। उनसे मीटिंग भी की।

    4 पाकिस्तानी एजेंटों से लगातार टच में थी ज्योति: पुलिस का दावा है कि ज्योति के मोबाइल फोन से पाकिस्तान उच्चायोग के अफसर एहसान-उर-रहीम दानिश अली के साथ व्यापक बातचीत का पता चला है। इसके अलावा आईएसआई के गुर्गे शाकिर, हसन अली और नासिर ढिल्लों के साथ नियमित संपर्क का भी पता चला है।

    चार्जशीट में पहलगाम हमले से पहले विजिट का जिक्र:

पुलिस सूत्रों के मुताबिक चार्जशीट में ज्योति के पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान यात्रा और वहां उसके द्वारा बनाए गए वीडियो का भी जिक्र है। सूत्रों ने बताया कि एसआईटी अभी भी जांच जारी रखे हुए है और उम्मीद है कि जांच पूरी होने पर पूरक आरोप पत्र दाखिल किया जाएगा।

    फॉलोअर बढ़ाकर ज्योति की मदद करते थे पाकिस्तानी एजेंट:

पुलिस का दावा है कि पाकिस्तान में आईएसआई के एजेंटों ने ज्योति के खातों में रकम जमा नहीं करवाई बल्कि वह ज्योति की मदद के लिए उसके चैनल "ट्रैवल विद जो" को प्रमोट करवाते थे। उसे टूर स्पॉन्सर करवाने में मदद करवाते थे। इसी से ज्योति की कमाई होती थी। पाकिस्तान में ज्यादा से ज्यादा ज्योति के वीडियो लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करवाए जाते थे। ज्योति के विदेशी टूर स्पॉन्सर कैसे हुए, अभी एसआईटी इसको लेकर जांच कर रही है। पुलिस को शक है कि यह टूर पाकिस्तान की ओर से स्पॉन्सर करवाए गए थे। बदले में वह ज्योति से भारत में जासूसी करवाते थे।

पाकिस्तान में शादी करना चाहती थी ज्योति:

पुलिस सूत्रों ने पूछताछ के हवाले से बताया कि ज्योति पाकिस्तान में शादी करवाना चाहती थी। अभी उसकी शादी किसी से नहीं हुई, मगर वह एजेंटों से शादी को लेकर चर्चा करती थी। ज्योति को पाकिस्तान इतना भा गया था कि वहीं घर बसाना चाहती थी। हालांकि, दानिश के साथ उसके रिलेशन किस तरह के थे, इस पर किसी तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। सूत्रों के मुताबिक पुलिस को अभी 2023 और 2024 के डेटा का एनालिसिस और करना है। इसके लिए पुलिस की एसआईटी जांच में लगी हुई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button