चुनाव आयोग: बार बार झूठ बोलने से सच नहीं हो जाता, चुनाव आयोग पर लगे आरोपों का आयोग द्वारा सभी राजनैतिक दलों को करारा जवाब।

चुनाव आयोग : चुनाव आयोग के बिहार में SIR करने के फैसले को लेकर कांग्रेस नेतृत्व और अन्य राजनीतिक दलों द्वारा चुनाव आयोग पर लगाए जा रहे आरोपों और वोट चोरी की थ्योरी गढ़ने पर आज चुनाव आयोग ने एक प्रेस वार्ता कर सभी आरोपों का जवाब देने के साथ ही राहुल गांधी पर भी तीखी प्रतिक्रिया दी है। चुनाव आयोग ने राहुल गांधी को सात दिनों में हलफनामा देने को कहा हलफनामा नहीं देने पर देश से माफी मांगने को कहा।सच बोलने और सच सुनने की भी हिम्मत होने की बात की।
चुनाव आयोग ने सभी आरोपों और प्रश्नों का उत्तर बड़ी बारीकी से देते हुए कहा कि कोई अगर एक पीपीटी देकर चुनाव आयोग की मतदाता सूची का उपयोग करके जो कि सही आंकड़े नहीं है ,पर झूठ फैला रहे है तो ये गलत बात है।इतने गंभीर आरोपों को बिना हलफनामा और सबूत के आरोप नहीं लगाया जाना चाहिए।
चुनाव आयोग ने बिहार SIR के संदर्भ में सही राजनीतिक दलों से आग्रह किया कि अभी 15 दिन बाकी है सभी को मिलकर मतदाता सूची को सहीकरण में शामिल हो और त्रुटि को BLO तक पहुंचाएं।
बिहार SIR के समय पर उठे सवाल पर भी चुनाव आयोग ने कहा कि 20 साल पहले भी जुलाई में SIR किया गया था।



