खेल

विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल प्रतियोगिता में उज्जैन की कराते खिलाड़ी अर्पणा ने अमेरिका में जीता गोल्ड मेडल

  • विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल प्रतियोगिता में उज्जैन की कराते खिलाड़ी अर्पणा ने अमेरिका में जीता गोल्ड मेडल
  •  बर्मिंघम में हो रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में शेखर ने जीता रजत पदक
  •  दिलीप मालव ने अमेरिका में दिखाया दम, कराटे में जीता गोल्ड

 बर्मिंघम

शहर के बेटी अर्पणा चौहान ने अमेरिका के अलबामा राज्य के बर्मिंघम शहर में आयोजित वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स 2025 में गोल्ड मेडल हासिल किया है। अर्पणा की यह उपलब्धि से केवल उज्जैन ही नहीं, बल्कि भारत का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। 

साल 2018 से अर्पणा असम राइफल्स में खेल कोटा से सेवारत सैनिक हैं और इससे पहले भी कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुकी है। 26 वर्षीय अर्पणा का परिवार सांई विहार कॉलोनी उज्जैन में रहता है। पिता रतनलाल चौहान बीएसएनल से सेवानिवृत्त हैं व माता शारदा चौहान हैं।

अर्पणा ने 10वीं तक केंद्रीय विद्यालय से पढ़ाई की है और कक्षा 8वीं से ही वे कराते का प्रशिक्षण ले रही हैं। अर्पणा ने अपनी मेहनत और लगन से कराते में एक अलग पहचान बनाई है। अब तक उन्होंने कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट्स में पदक जीते हैं।

अर्पणा ने जीत का श्रेय परिवार, असम राइफल्स और पुलिस स्पोर्ट्स कंट्रोल बोर्ड को दिया और कहा मेडल सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि उन सभी का है, जिन्होंने मुझ पर विश्वास रखा। अर्पणा बड़े टूर्नामेंट्स की तैयारी में जुट गई हैं और कहा कि मुश्किलें आएंगी, पर हार मत मानो, क्योंकि मेहनत कभी धोखा नहीं देती।

बर्मिंघम में हो रहे वर्ल्ड पुलिस एंड फायर गेम्स में शेखर ने जीता रजत पदक

किसान परिवार में जन्मे शेखर पाण्डेय ने अमेरिका में आयोजित विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल प्रतियोगिता में रजत पदक जीतकर देश के साथ ही जिले को भी गौरवान्वित किया है। विकास खंड के ग्राम पंचायत रेरूपुर के मौजा खिरौड़ी निवासी 25 वर्षीय शेखर पाण्डेय वर्ष-2021 मे सीआईएसएफ में सब इंस्पेक्टर के पद पर नियुक्त हुए थे। शेखर का रूझान बचपन से ही खेल प्रति रहा है। यही वजह है कि सीआईएसएफ में नियुक्ति के बाद भी खेलकूद से जुड़े रहे। शेखर का चयन यूएसए में आयोजित विश्व पुलिस एवं अग्निशमन खेल स्पर्धा 2025 के लिए किया गया था।

शेखर ने इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए डेकाथलान खेल में रजत पदक जीत कर देश एवं क्षेत्र का नाम रोशन करने में सफल रहे। उनकी कामयाबी पर परिवार एवं क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी। प्रतियोगिता का आयोजन यूएसए के अलबामा प्रांत के बर्मिंघम शहर में 27 जून से छह जुलाई के बीच किया गया है। शेखर ने दो जुलाई को आयोजित डेकाथलन खेल इवेंट में रजत पदक जीता है। शेखर इन प्रतियोगिताओं में भी लेंगे भाग शेखर पाण्डेय अब लांग जंप, ट्रिपल जंप, 110 मीटर हर्डल एवं पोलवाल्ट प्रतियोगिता में भी देश की तरफ से चुनौती पेश करेंगे। शेखर ने देश के लिए 17 मेडल और स्टेट में 30 मेडल जीत कर अपना परचम लहरा चुके हैं। पिता नंदलाल पांडेय कृषक एवं माता सीता देवी गृहिणी है। शेखर पाण्डेय इस समय एअरपोर्ट बंगलौर में तैनात है। उन्होंने आल इंडिया पुलिस गेम्स 2024 में पोल वाल्ट स्पर्धा में पांच मीटर जंपकर राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। शेखर अपने पिता के तीन संतानों में सबसे बड़े है। शेखर ने बताया कि पढ़ाई के बाद समय निकाल कर शेखर खेतों में अकेले जाकर पोलवाट, त्रिकूद, दौड़ और लांग जंप में प्रैक्टिस करते थे। उन्हें बधाई देने वालों में विकास पाण्डेय, रवि कुमार, गणेश प्रसाद, कन्हैयालाल, वीरेन्द्र कुमार, सतीश कुमार, काजू, जंगबहादुर सिंह, पिन्टू सिंह आदि शामिल है।

 दिलीप मालव ने अमेरिका में दिखाया दम, कराटे में जीता गोल्ड

सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) में कार्यरत जवान दिलीप कुमार मालव ने अमेरिका के बर्मिंघम शहर में 27 जून से 6 जुलाई 2025 तक आयोजित 21वें वर्ल्ड पुलिस गेम्स में शानदार प्रदर्शन करते हुए कराटे प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया है. दिलीप ने इस अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए देश और अपने राज्य राजस्थान का नाम गौरव से ऊंचा किया है.

इस वैश्विक प्रतियोगिता में करीब 70 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. जिला खेल अधिकारी कृपा शंकर शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि दिलीप ने सेमीफाइनल मुकाबले में मलेशिया की टीम को और फाइनल में रोमानिया के खिलाड़ी को एकतरफा शिकस्त देकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया.

सांसद दुष्यंत ने दी बधाई: इस प्रतियोगिता में दिलीप के साथ महेंद्र यादव, अनिल शर्मा और अजय थंगचन भी मौजूद रहे. दिलीप के इस अद्वितीय प्रदर्शन से पूरे जिले और प्रदेश के खेल प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. इस मौके पर झालावाड़-बारां से सांसद दुष्यंत सिंह ने भी दिलीप कुमार मालव को फोन कर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की. दिलीप मालव 7 जुलाई को अमेरिका से भारत लौटेंगे. झालावाड़ पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया जाएगा.

 

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button