
अमृतसर.
पुलिस ने भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित राजासांसी के ओठियां इलाके में हेरोइन की एक बड़ी खेप बरामद की है। दो तस्कर बाइक पर सवार होकर इस कंसाइनमेंट को आधी रात को ठिकाने लगाने जा रहे थे। यह नशे की कंसाइनमेंट 30 से 35 किलो ग्राम के आसपास बताई जा रही है। घटना के बारे में पता चलते ही आम आदमी पार्टी की माझा जॉन की इंचार्ज सोनिया मानवी मौके पर पहुंच गई।
पता चला है दो स्मगलर बाइक पर सवार होकर कच्चे रास्ते से निकल रहे थे। जैसे ही वह पक्के सड़क पर चढ़ने लगे तो वहां मौजूद पुलिसकर्मी ने उसे बताया कि यह भारी भरकम बाग से लगी हुई बाइक इतनी ऊंचाई पर नहीं चढ़ पाएगी। पुलिस कर्मी की यह बात सुनकर दोनों समगरूल बाइक और नशे की कंसाइनमेंट वहीं छोड़कर फरार हो गए। जब पुलिसकर्मियों ने दोनों बाग खोले तो उसमें पाकिस्तान से भेजी गई हेरोइन की 30 से 35 किलो कंसाइनमेंट बरामद की है।



