झारखंड/बिहारराज्य

Realme P4 Power 5G: 10,000mAh बैटरी के साथ कीमत लीक, बजट यूज़र्स के लिए कितनी दमदार डील?

नई दिल्ली

Realme का जल्द नया स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है, नया मोबाइल खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो थोड़ा रुक जाना बेहतर होगा क्योंकि Realme P4 Power 5G को 10,000 एमएएच की दमदार बैटरी के साथ उतारा जा सकता है. दमदार बैटरी के अलावा इस फोन में कई शानदार फीचर्स मिलेंगे, ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस हैंडसेट की कीमत लीक हो गई है जिससे इस बात का संकेत मिला है कि ये फोन आखिर किस प्राइस रेंज में उतारा जा सकता है. इस अपकमिंग फोन के लिए Flipkart पर अलग से माइक्रोसाइट तैयार की गई है जिससे फोन में मिलने वाले कुछ खास फीचर्स कंफर्म हो गए हैं.

टिप्स्टर Sanju Choudhary ने X पर पोस्ट कर फोन के रिटेल बॉक्स की कीमत लीक की है. पोस्ट शेयर करते हुए फोन के रिटेल बॉक्स की इमेज को भी शेयर किया गया है जिसे देखने से पता चलता है कि फोन के 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 37,999 रुपए (एमआरपी) है, भारत में फोन के बॉक्स की कीमतें आमतौर पर असल रिटेल कीमतों से ज्यादा होती है. इसका मतलब ये है कि इस रियलमी स्मार्टफोन की रिटेल कीमत इससे कम हो सकती है. न केवल कीमत बल्कि पोस्ट में फोन की लॉन्च डेट को लेकर भी जानकारी दी गई है. टिप्स्टर का कहना है कि रियलमी का दमदार बैटरी वाला ये फोन 29 जनवरी 2026 को लॉन्च किया जाएगा.

रियलमी यूआई 7.0 पर काम करने वाले इस फोन को तीन साल एंड्रॉयड ओएस अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैच अपडेट्स मिलते रहेंगे. फ्लिपकार्ट पर बनी माइक्रोसाइट से ये दो चीजें तो लॉन्च से पहले ही कंफर्म हो चुकी हैं.

टिप्स्टर के मुताबिक, इस फोन में 6.78 इंच 4डी कर्व एमोलेड डिस्प्ले होगी जो 144 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आएगी. इसके अलावा हैंडसेट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए मीडियाटेक 7400 अल्ट्रा प्रोसेसर, 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड कैमरा सेंसर दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर दिया जा सकता है. 10001 एमएएच बैटरी इस हैंडसेट में जान फूंकने के लिए दी गई है जो 80 वॉट फास्ट चार्ज सपोर्ट करेगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button